क्रिकेट में वाई टीम विजेता रही
सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा के खेल मैदान पर क्रिकेट का फाइनल मैच घुम्मट इलेवन एवं वाई टीम के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता के व्यवस्थापक नरोत्तम सोनी ने बताया िक पहले बल्लेबाजी करते हुए गुम्मट 11 की टीम की ओर से निर्धारित 8 ओवर में 92 रन बनाए व पूरी टीम आउट हो गई। सचिन ने 26 एवं हर्ष ने 25 रन बनाए। वाई टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सोनू सैनी ने 68 और बंधु ने 23 रन बनाकर 8 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया। मंगलवार को इसी मैदान पर समापन व पुरस्कार वितरण समारोह होगा। फाइनल मैच के अंपायर अनिल कुमार एवं प्रदीप ग्रोवर रहे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रामावतार मीना रहे।
0 टिप्पणियाँ