Breaking News

6/recent/ticker-posts

संस्कार शाला में बच्चों ने बनाए तिरंगा

 


भीलवाड़ा| सत्य साईं बाल विकास कक्षा का आयोजन हर रविवार को आरके कॉलोनी में होती है। इस संस्कार शाला में 5 से 12 वर्ष के बच्चे शामिल होते हैं। रचना मनीष काबरा ने बताया कि नैतिक अर्थात संस्कार शिक्षा, सही आचारण, श्लोक व मंत्र, भगवान की गाथाएं, शिक्षाप्रद खेल आदि का ज्ञान दिया जाता है। इस बार बच्चों ने अपनी सोच के अनुसार तिरंगा बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ