प्रत्येक दुकान पर वृद्ध महिला करेगी ध्वजारोहण
राशन की दुकानों पर पैकेट लगे पहुंचनेअन्नपूर्णा फूड पैकेट में दाल-चीनी-नमक 1-1 किलो, मिर्च व धनिया पाउडर 100-100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम, तथा 1 लीटर सोयाबीन रिफाइन्ड तेल होगा। इसे राशन दुकानों के जरिए उन परिवारों को दिया जाएगा, जिन्होंने महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण कराया। पैकेट बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद दिया जाएगा। पैकेट की कीमत करीब 267 रुपए है।
फूड पैकेट योजना के शुभारंभ के लिए सभी 867 उचित मूल्य दुकानों को विशिष्ट रंग से पुतवाया जा रहा है। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग एवं बैनर दुकान पर लगवाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन हर उचित मूल्य दुकान पर पंजीकृत वयोवृद्ध महिला ध्वजारोहण करेगी। उपभोक्ताओं को मिठाई बांटी जाएगी। इसके लिए सरकार ने हर दुकान को 5 हजार रुपए आवंटित किया। रसद विभाग को कुल 41.80 लाख रुपए का बजट मिला है।
डीलर हड़ताल 20 तक स्थगित
प्रदेश में मानदेय बढ़ाने सहित नौ सूत्री मांग को लेकर राशन डीलर्स की हड़ताल 20 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय शुक्रवार रात मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ