Breaking News

6/recent/ticker-posts

टमाटर, मिर्ची नहीं, वह गांजा की कर रहा था खेती

 राजस्थान में पुलिस ने एक मकान के बाड़े में दबिश देकर अवैध गांजे की खेती पकड़ी। कार्रवाई के दौरान बाड़े से 18 छोटे-बड़े पौधे उखाड़ कर पुलिस ने कुल 22.300 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया। tamaatar, mirchee nahin, vah gaanja kee kar raha tha khetee


                               टमाटर, मिर्ची नहीं, वह गांजा की कर रहा था खेती


राजस्थान में पुलिस ने एक मकान के बाड़े में दबिश देकर अवैध गांजे की खेती पकड़ी। कार्रवाई के दौरान बाड़े से 18 छोटे-बड़े पौधे उखाड़ कर पुलिस ने कुल 22.300 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ जिले के थाना क्षेत्र के मरमी गांव में एक घर के बाड़े में किसी व्यक्ति ने अवैध गांजे की खेती कर रखी है।


इस पर राशमी थाना प्रभारी प्रेमसिंह की अगुवाई में एएसआई भवानीसिह, हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, मनोज कुमार, रामकिशन, प्रीतम व धारणा एवं पहुंना चौकी से कांस्टेबल रामसिंह व विनोद मरमी पहुंचे। यहां मीठूलाल पुत्र श्याम लाल शर्मा के वांछित बाड़े में दबिश दी।
यहां बिना लाइसेंस के गांजे की अवैध खेती मिली। तलाशी के दौरान दो बड़े व 16 छोटे गांजे के पौधे मिले। इन्हें उखाड़ कर कब्जे में लिया गया। इनका कुल वजन 22 किलो 300 ग्राम हुआ। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मीठूलाल को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ