Breaking News

6/recent/ticker-posts

करंट से 32 वर्षीय युवक की मौत

 


फूलियाकलां | थाना क्षेत्र के रलायता गांव में खेत पर पानी की मोटर चलाने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रलायता निवासी बनवारी (32) पुत्र देवीलाल खाती खेत पर मोटर चलाने गया जहां करंट लगने से अचेत हो गया। परिजन युवक को फूलियाकलां अस्पताल लेकर गए जहां से केकड़ी अस्पताल ले जाते समय रास्तें ही दम तोड़ िदया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ